Help in understanding 3G

  • Thread starter Thread starter moindear
  • Start date Start date
  • Replies Replies 3
  • Views Views 2,872

moindear

Internet addict!
Messages
4,724
Location
ಬೆಂಗಳೂರು
ISP
Airtel, ACT
I am new to this forum. I got to know about 3G a great deal from the posts.I just want to know as to how better is 3G compared to other access (Even broadband).Further can I go ahead and take 3G service from BSNL (my present net speed is 256Kbps @ 750). I have heard that 3G might get cheaper when private players enter (when are airtel/Reliance/Tata starting 3G services?)what are the prices in BSNL for postpaid/prepaid (link would be helpful)please advice.
 
why not you search this forum ,

well 3G will not gonna cheap , It is Wimax which is good for wireless broadband ,:cool2::cool2:

----------

In India 3G will be used only for voice only and little data purpose , but for sure it is Wimax which leads the mobile broadband
 
आई थर्ड जेनरेशन टेलिफोनी
मोबाइल पर बिल्कुल ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस यानी हाई स्पीड इंटरनेट का मजा। बिना लैपटॉप या कम्प्यूटर खरीदे यह संभव होगा।
- मौजूदा तकनीक 2-जी के मुकाबले डेटा ट्रांसफर की स्पीड आठ गुना बढ़ेगी।
- वॉयस और विडियो डेटा ट्रांसफर यानी आवाज के साथ कॉलर की फोटो भी देख पाएंगे।
- फोन पर लाइव टीवी देखते हुए एसएमएस लिखिए, कॉल अटेंड कीजिए।
- क्रिकेट मैच देखते हुए एफएम पर गाने सुनिए, इस दौरान डेटा शेयरिंग जारी रहेगी
कैसे करें इस सर्विस का इस्तेमाल
- 3-जी सर्विस के लिए ऐसा हैंडसेट होना जरूरी है, जो 3-जी से लैस हो।
- इसके बाद एमटीएनएल का मोबाइल कनेक्शन लीजिए और उसमें जीपीआरएस ऐक्टिवेट करवा लीजिए।
- अगर आपके पास 3-जी फोन नहीं है, तो मौजूदा हैंडसेट को अपग्रेड करवा सकते हैं।
- इसके लिए फोन में अपग्रेडेशन की सहूलियत होना जरूरी है। इसके लिए आपको जेब ढीली करनी होगी।
- एक्सर्पट्स के मुताबिक अपग्रेडेशन की कीमत चुकाने के बजाय नया 3-जी फोन खरीदना ज्यादा बेहतर साबित होगा।

हैंडसेट का फंडा
-अब अगर आप मोबाइल हैंडसेट खरीद रहे हैं तो अब ये देखना न भूलें कि आपका हैंडसेट थ्री जी सर्विस के लिए तैयार है।
- सस्ता 3-जी फोन 10 से 15 हजार के बीच आता है, जिसकी हाई एंड रेंज 30-35 हज़ार तक जाती है।
- कुछ चीनी कंपनियों ने 3,000 रुपये तक के 3-जी फोन उतारने की तैयारी कर ली है।


जल्द ही पूरे ncr और फिर पूरे देश में
- एमटीएनएल की 3-जी सर्विस फिलहाल दिल्ली के कुछ सीमित इलाकों के लिए ही लॉन्च की गई है।
- इनमें कनॉट प्लेस, संचार भवन, राजाजी मार्ग, इंडिया गेट, दिल्ली गेट, मिंटो रोड शामिल हैं।
- एक-दो महीने में इसकी कमर्शल लॉन्चिंग होगी, जिससे दिल्ली और एनसीआर के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे।


अभी फ्री, लेकिन बाद में पेड सर्विस
- फिलहाल दिल्ली के सीमित इलाकों में यह सर्विस फ्री है, लेकिन कमर्शल लॉन्चिंग के बाद पैसा देना होगा।
- जिन देशों में भी 3-जी सर्विस शुरू हुईं, कस्टमर्स का बिल करीब दोगुना हो गया। यानी ज्यादा संभावना यह है कि आपका बिल बढ़ना तय है।
- माना जा रहा है कि एमटीएनएल इसके डेटा प्लैन के लिए 600 रु. महीने तक फीस लागू कर सकता है।

एयरटेल और दूसरी कंपनियां भी तैयार
- एयरटेल ने भी कहा है कि वो स्पेक्ट्रम मिलने के छह महीने में 3g सर्विस लॉन्च कर देगी। यानी अगले साल कई प्राइवेट कंपनियां इस खेल में होंगी।
- दिल्ली के बाद एमटीएनएल मुंबई में भी जल्द इसे लॉन्च करेगा। देश के बाकी हिस्सों का जिम्मा पब्लिक सेक्टर के ही बीएसएनएल को मिला है।
- चेन्नै में जनवरी के पहले पखवाड़े में बीएसएनएल 3-जी चेन्नई लॉन्च करेगा।
 

Back